एक हिट और 13 फ्लॉप, फिर भी अल्लू अर्जुन, प्रभास और रणबीर कपूर से ज्यादा अमीर है ये एक्टर, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान के भाई और एक्टर जायद खान हैं. जायद दिग्गज अभिनेता संजय खान के बेटे हैं.
फिल्म परिवार से ताल्लुक रखने वाले जायद ने चुरा लिया है तुमने (2003) से अपना सफर शुरू किया था लेकिन उनकी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.
एक साल बाद उन्होंने मैं हूं ना में शाहरुख खान के भाई की भूमिका निभाई और उस फिल्म की सफलता ने उनके करियर को चमका दिया था.
इस फिल्म के बाद जायद ने कई फिल्में कीं और वे मल्टी-स्टारर और सोलो लीड में लगातार दिखने वाला चेहरा बन गए, लेकिन सफलता हासिल करने में उनकी किस्मत खराब रही.
फिल्म दस को छोड़कर, जायद की 2005-2012 तक फाइट क्लब, मिशन इस्तांबुल शादी नंबर 1, रॉकी और तेज़ जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं.
उनकी आखिरी थिएट्रिकल रिलीज़ शराफत गई तेल लेने (2015) थी, और ये भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.
जब जायद फिल्मों में संघर्ष कर रहे थे, तो उन्होंने बिजनेस में इनवेस्ट करना शुरू किया. उन्होंने अपनी बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री का अच्छा इस्तेमाल किया और कई स्टार्टअप और बिजनेस में इनवेस्ट किया.
2024 में, ईटी नाउ ने बताया कि जायद की कुल संपत्ति लगभग 1500 करोड़ रुपये है.इतनी नेटवर्थ के साथ जायद खान रणबीर कपूर (550 करोड़ रुपये), प्रभास (400 करोड़ रुपये), अल्लू अर्जुन (350 करोड़ रुपये) और राम चरण (1300 करोड़ रुपये) जैसे सितारों से ज्यादा अमीर हैं.