ये शौक तो जानलेवा है! नशे की आदि महिला ने मकड़ी के जहर का लगाया इंजेक्शन, उसके बाद जो हुआ कांप जाएगी रूह
कैलिफोर्निया की एक महिला जो नशे की आदि रही उसने मकड़ी के जहर से नशा करने का फैसला उस वक्त लिया जब उसके मन में ये ख्याल आया कि वह इससे नशा कर सकती है या नहीं.
37 साल की इस महिला ने एक ब्लैक विडो मकड़ी को पहले पकड़ा, फिर उसे पीसा और इसका सॉल्युशन बनाकर इंजेक्शन के जरिए अपनी बॉडी में इंजेक्ट कर लिया. जिसके बाद उसे मौत के दर्शन होना शुरु हुए लेकिन...
नशा करने के बाद महिला खतरनाक ऐंठन, मसल्स में दर्द और तेजी पीठ दर्द की शिकायत होने लगी. जिसके बाद उसकी हालत और बिगड़ गई.
महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका बीपी काफी बढ़ गया जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. डॉक्टर्स ने महिला को नेबुलाइजर दे कर राहत पहुंचाने की कोशिश भी कि लेकिन महिला की सांसे इस मकड़ी का जहर उखाड़ ले गया.
डॉक्टर्स ने बताया कि ब्लैक विडो मकड़ी जब काटती है तो काफी कम मात्रा में जहर इंजेक्ट करती है. लेकिन महिला ने उसका पूरा जहर खुद के अंदर इंजेक्ट कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई.
महिला पहले से ही नशे की आदि थी और वो हेरोइन का लगातार सेवन करती थी. महिला ने इस मकड़ी को पीस कर डिस्टिल्ड वाटर में मिलाकर खुद में इंजेक्ट किया था.