Siddharth Chopra Mehandi: प्रियंका चोपड़ा के भाई की मेहंदी में पहुंचीं मनारा चोपड़ा, मां मधु चोपड़ा ने भी दिए पोज, देखें फोटोज
अपने भाई के खास दिन के लिए प्रियंका चोपड़ा ने इंडो-वेस्टर्न लुक चुना. एक्ट्रेस मल्टीकलर वर्क वाले व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख रही थीं.
इस ड्रेस के साथ प्रियंका ने मल्टीकलर नेकलेस पहना. मिनिमल मेकअप और खुले बालों में प्रियंका अपना खूबसूरत लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
'बिग बॉस 17' फेम एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की कजन मनारा चोपड़ा सिद्धार्थ की मेहंदी सेरेमनी में अपनी बहन मिताली हांडा के साथ पहुंचीं. इस दौरान उनका लुक देखने लायक रहा.
मल्टीकलर हॉल्टर गाउन पहने मनारा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. इसके साथ एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर का दुपट्टा पेयर किया था. मैचिंग ईयररिंग्स और मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था.
वहीं मिताली हांडा येलो कलर के डिजाइनर आउफिट में दिखाई दीं. वन शोल्डर ड्रेस में मिताली काफी प्यारी दिख रही थीं.
दूल्हा राजा की मां मधु चोपड़ा का लुक भी किसी से कम नहीं रहा. वे पिंक कलर के सूट में नजर आईं जिसे उन्होंने हैवी जूलरी के साथ पेयर किया था.
हाथ में पोटली बैग और माथे पर बिंदी लगाए मधु काफी अच्छी दिख रही थीं. उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए.
बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थ की होने वाली दुल्हनिया नीलम उपाध्याय की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इनमें नीलम अपने हाथों पर रचाई हुई पिया के नाम की मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिखी थीं.