शौक बड़ी चीज है! फायर ब्रिगेड को आग बुझाते देखने का था मन, अपने ही घर पर लगा दी आग
जी हां, ब्रिटेन के एक शख्स को अदालत ने जेल की सजा सुनाई और उस पर आरोप था कि उसने एक ही रात में दो बार अपने घर को आग लगा दी, क्योंकि वह फायर ब्रिगेड को काम करते हुए देखना चाहता था.
ब्रिटेन के 26 साल के जेम्स ब्राउन को आग लगाने का बिल्कुल अफसोस नहीं हुआ. अपने घर को आग में झोंकने के पीछे की इस वजह ने सोशल मीडिया को हैरान कर दिया है.
घटना 9 सितंबर 2023 की है, जहां एशिंगटन ने ग्यारहवीं एवेन्यू पर एक घर में आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए भेज दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना से यूजर्स कह रहे हैं कि पागलपन की हद होती है. इस तरह के लोगों को सलाखों के पीछे ही होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिजली के मीटर से चिंगारियां निकल रही थीं और कटबोर्ड में उनके कुछ टेक्सटाइल बेड लिनन में आग लग गई थी. अग्निशामकों ने एक छोटी सी आग को बुझाया और सुनिश्चित करने के लिए बिजली की आपूर्ति काट दी.
करीब 90 मिनट बाद, ब्राउन ने एक बार फिर से फायर ब्रिगेड को एक और आग की सूचना देने के लिए बुलाया. दूसरी बार, अग्निशामकों को एक बार फिर बिस्तर पर लगी आग बुझानी पड़ी, लेकिन जब उन्होंने घर के मालिक से आग लगने का कारण पूछा तो उसने एक बार फिर बिजली के मीटर को दोषी ठहराया.
यह बात समझ में नहीं आई क्योंकि घर की बिजली फायर ब्रिगेड ने काट दी थी, इसलिए उन्हें संदेह होने लगा कि आग जानबूझकर लगाई गई है. अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, जेम्स ब्राउन ने आग बुझाने के लिए दौड़ते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को फिल्माया था और अपनी संपत्ति पर उनकी मौजूदगी से वह काफी उत्साहित लग रहा था.