Nidhi Bhanushali Glamorous Look: स्ट्रैपलेस ब्लाउज और ब्लैक साड़ी में तारक मेहता की सोनू ने फ्लॉन्ट की कमर, यूजर्स बोले- बबीता जी भी फेल हैं
हाल ही में निधि भानुशाली ने ग्लैमरस फोटोशूट शेयर किया है. इसमें उनके लुक से नजरें हटा पाना पॉसिबल नहीं है. वो बहुत गॉर्जियस लग रही हैं.
उन्होंने ब्लैक साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज कैरी किया है. निधि ने व्हाइट कलर की चूड़ियां पहनी हैं. वो कमर फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
निधि ने टैटू भी फ्लॉन्ट किए. उन्होंने लॉन्ग झुमके और कमरबंद भी पहना था. जो उनके लुक को निखार रहा था.
निधि ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए स्मोकी आईमेकअप लिया. कर्ली हेयरस्टाइल लुक में चार चांद लगा रहे हैं. निधि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
फैंस निधि के लुक को पसंद कर रहे हैं. लोग उन्हें हॉट बोल रहे हैं. एक यूजर ने तारक मेहता की बबीता जी (मुनमुन दत्ता) से कंपेयर कर दिया. यूजर ने लिखा- सोनू के सामने बबीता जी हुईं फेल.
कुछ लोगों को निधि का लुक करीना कपूर की फिल्म अशोका से इंस्पायर लगा. करीना ने भी फिल्म में ऐसा ही लुक कैरी किया था.
निधि ने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सालों काम किया. वो सोनू आत्माराम भिड़े के रोल में दिखीं. फिलहाल वो टीवी में काम नहीं कर रही हैं.