फिल्म ही नहीं एक गाने के लिए इतनी मोटी फीस वसलूती हैं तमन्ना भाटिया, जानकर उड़ जाएंगे होश
'ताकी ताकी' - फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में तमन्ना भाटिया ने अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. उस दौरान एक्ट्रेस की फीस लाखों में थी. इस फिल्म में भी दोनों का एक सुपरहिट गाना था. जो ‘ताकी ताकी’ था. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए तमन्ना ने 40-50 लाख रुपए की फीस ली थी. इसी में उनके गाने की फीस भी शामिल थी.
'पिया के बाजार में' - साल 2014 में तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘हमशकल्स’ में नजर आई थी. फिल्म में एक्ट्रेस ने आइटम नंबर ‘पिया के बाजार’ किया था. इसके लिए उस दौरान एक्ट्रेस ने 30-40 लाख रुपए के करीब फीस ली थी.
'आज की रात' – वहीं इससे पहले साल तमन्ना भाटिया ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ में अपने डांस जलवा बिखरेती हुई दिखाई दी थी. ये गाना भी सुपरहिट रहा था. इसके लिए एक्ट्रेस के लिए भी एक करोड़ रुपये की बंपर फीस ली थी.
'नशा' - तमन्ना भाटिया का 'नशा' सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. गाने को अभी तक 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमन्ना ने इस गाने के लिए 1 करोड़ रुपए की मोटी फीस वसूली है.
बता दें कि तमन्ना भाटिया ने साउथ फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने साउथ में रजनीकांत समेत हर बडे स्टार्स के साथ काम किया है.
वहीं अब एक्ट्रेस बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग की धाक जमा चुकी हैं. उनकी खूबसूरती के भी लोग दीवाने हैं. तमन्ना अपने काम के साथ लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने कई साल एक्टर विजय वर्मा को डेट किया था.
लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. क्योंकि तमन्ना शादी करके सेटल होना चाहती थी. लेकिन विजय इस वक्त करियर पर फोकस कर रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने इसपर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है.