धुंधली दिखने वाली तस्वीर में छिपा है खुफिया नंबर, दिखा क्या? वक्त 10 सेकंड
लोगों का कहना है कि इस फोटो को देखकर पहले तो कुछ समझ ही नहीं आता, लेकिन जब ध्यान से देखें, तो उसमें खुफिया संख्या का अक्स दिखाई पड़ता है जो कि छुपी हुई नजर आती है. इस चुनौती में मजेदार बात ये है कि हर किसी को ये संख्या साफ-साफ दिखाई ही नहीं दे रही है.
कई लोगों ने कोशिश की, लेकिन कुछ उनका कुछ नहीं बन पाया और ना ही वो नंबर पहचान पाए. कुछ को 3-4 दिखे, तो कुछ को 7-8. अब सवाल ये है क्या आप उस छिपी हुई संख्या को पहचान सकते हैं?
ये ब्रेन टीजर न सिर्फ आपकी नजर की परीक्षा लेता है, बल्कि दिमाग को भी तेज करता है. इस क्विज को सॉल्व करने के लिए आपके पास केवल 10 सेकंड का समय है जो कि शुरु हो चुका है.
देखने में ये तस्वीर थोड़ी अजीब सी लगती है. काले-सफेद धब्बों के बीच कहीं दो नंबर छिपे हैं. कई लोग कहते हैं कि उन्हें कुछ भी नहीं दिख रहा, तो कुछ को नंबर एक झलक में नजर आ गए.
आपको अपने दिमाग और आंखों पर बराबर संतुलन बनाकर रखना है. इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है जिससे आप छिपी हुई संख्या का पता लगा पाएं.
अगर आप अब भी नहीं खोज पा रहे हैं तो हम ही आपको बता देते हैं. दरअसल, इस दिमाग हिला देने वाली तस्वीर में जो संख्या छिपी है वो 17 है. जो थोड़ा सा गौर करने पर साफ दिखाई दे रही है.