ट्रेन के किस कोच में कितना ले जा सकते हैं सामान, क्या वजन बढ़ने पर लगता है जुर्माना?
एसी कोच की बात करें तो इसमें सफर करने वालों के लिए सामान ले जाने की एक लिमिट तय है. अगर आप फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे हैं तो 70 किलो तक सामान ले जा सकते हैं.
वहीं अगर आपने सेकेंड क्लास कंपार्टमेंट चुना है तो आपको 50 किलो सामान ले जाना ही अलाउ होता है. इसके अलावा 10 किलो वजन एक्स्ट्रा ले जा सकते हैं.
वहीं थर्ड एसी में सफर करने वाले 40 किलो तक ही सामान ले जा सकते हैं. इसके अलावा 10 किलो एक्स्ट्रा अलाउड है.
लेकिन अलग इससे ज्यादा आप सामान लेकर चलते हैं और आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है.
इसके अलावा स्लीपर में सफर करने वाले लोग 40 किलो वजन के साथ जा सकते हैं और 10 किलो एक्स्ट्रा सामान रख सकते हैं.
वहीं जनरल कोच से यात्रा करने वालों के लिए 35 किलो तक सामान लेकर जाने की अनुमति होती है.
लेकिन अलग आप लिमिट से ज्यादा सामान रखते हैं तो टीटी जुर्माना लगा सकता है. इसके लिए आपको छह गुना जुर्माना भरना पड़ सकता है.