सिनेमा थिएटर और शाॅपिंग माॅल में टॉयलेट के दरवाजे नीचे से रहते हैं खुले.. इसके पीछे है यह वजह
हमारे सामने कुछ चीजें ऐसी होती है. जो सामान्य से अलग होती हैं. लेकिन कभी-कभार हमारा ध्यान नहीं जाता उनकी ओर. और आप सिनेमा हॉल या शॉपिंग मॉल इन योर ऑफिस में जाते होंगे. तो आपका ध्यान कभी वहां की टॉयलेट पर गया है. आपने देखा है इन जगहों की टॉयलेट आम टॉयलेट से अलग होती है. वहां की टॉयलेट के दरवाजे नीचे की ओर से खुले होते हैं जबकि घरों में ऐसा नहीं होता.
अगर आप गौर करेंगे तो आपको जरूर यह बात समझ में आएगी. इसके अलावा जो पब्लिक टॉयलेट्स होता है वहां भी ऐसा ही होता है. वहां के टॉयलेट भी नीचे की ओर से खुले होते हैं. आखिर इसके पीछे राज क्या है. क्यों खुले होते हैं इन जगहों के टॉयलेट नीचे की ओर से. आइए जानते हैं.
दरअसल यह गेट इसलिए नीचे से खुले होते हैं. क्योंकि इस वजह से साफ सफाई करने में आसानी होती है. पानी को वहां से आराम से निकाला जा सकता है. और इसके साथ ही वहां मौजूद दुर्गंध भी नीचे के गैप से निकल जाती है.
यह दरवाजे आमतौर पर ऊंचे होते हैं. जिस वजह से वेंटिलेशन की और रोशनी आने की पूरी जगह मिलती है. इससे यह फायदा भी होता है कि अगर किसी व्यक्ति की तबीयत अचानक से खराब हो जाए. तो बिना किसी मुश्किल के उसको वहां से निकाल सकते हैं.
ऐसे टॉयलेट होने से एक फायदा यह भी होता है कि अगर इनमें कोई स्मोकिंग कर रहा है तो वह आराम से पता लगाया जा सकता है. उनके दरवाजों को कोई बाहर से बंद कर दे तो उसे आसानी से तोड़ा भी जा सकता है.
शौचालयों के दरवाजे ऊंचे होने का एक और फायदा है. अगर कोई बाहर से ताला लगा दे या कोई दुर्घटना हो जाए तो दरवाजे हटाना आसान होता है. खोलकर निकालना सुविधाजनक होता है. और ऐसे नीचे की ओर से खोल दरवाजों में पहुंच भी आसानी से लगाया जा सकता है. साथ ही वाइपर से भी इन्हें बड़ी आसानी से साफ किया सकता है.