तस्वीर में छिपे 3 अंतरों को पहचानिए...10 सेकंड में खोजने वालों को बधाई
देखने में दोनों तस्वीरें एक जैसी लगती हैं, लेकिन अगर ध्यान से देखें तो इनमें 3 छोटे-छोटे अंतर हैं जो आपकी नजरें और दिमाग दोनों की परीक्षा लेते हैं.
एक रंगीन मुर्गा, पीछे जंगल का नजारा, आसमान में चमकता सूरज और जमीन पर फैली घास के साथ कुछ पत्थर. लेकिन अगर आप ध्यान से देखें, तो इन तस्वीरों में कुल तीन छोटे-छोटे लेकिन साफ अंतर छिपे हैं, जिन्हें ढूंढना हर किसी के बस की बात नहीं.
इन तीन अंतर को खोजने का दावा अगर आपने पहली ही बार में कर लिया है, तो समझिए आपकी नजर बाज जैसी तेज है. ऐसी ‘स्पॉट द डिफरेंस’ पहेलियां न केवल मजेदार होती हैं बल्कि दिमागी चुस्ती और एकाग्रता बढ़ाने में भी मदद करती हैं.
यह आसान लगने वाली पहेली असल में काफी पेचीदा है और आंखों की बारीकी के साथ-साथ ध्यान केंद्रित करने की भी परीक्षा लेती है.
कई यूजर्स ने दावा किया है कि उन्होंने कुछ सेकंड में ही फर्क ढूंढ लिए, जबकि कुछ लोग अब भी स्क्रीन पर आंखें गड़ाए बैठे हैं.
चलिए आपको इस पहेली का उत्र दे ही देते हैं. गौर से देखने पर आपको ये उत्तर दिखे हों या नहीं, लेकिन इस तस्वीर से आपके सारे शक दूर हो जाएंगे.