टेक कंपनी में इंटरव्यू देने गई महिला से बनवाया तिरंगा, गुस्साई महिला ने बीच में ही छोड़ा सेशन
बेंगलुरु की एक टेक प्रोफेशनल, जिसके पास फ्रंटएंड डेवलपमेंट का 10 साल का एक्सपीरियंस है, ने रेडिट पर अपने डिसअपॉइंट इंटरव्यू के एक्सपीरियंस को शेयर किया, जिसमें बताया गया कि कैसे इस प्रोसेस ने अनएक्सपेक्टेड मोड़ ले लिया.
महिला ने कहा...हाय, आज मेरा एक छोटी सी कंपनी में इंटरव्यू था, क्योंकि यह मेरे घर से नजदीक है इसलिए मैंने सोचा कि इसे आजमाया जाए. मुझे फ्रंटएंड तकनीकों जैसे कि एंगुलर, जावास्क्रिप्ट, टाइपस्क्रिप्ट, HTML, CSS आदि में कुल 10 साल का एक्सपीरियंस है.
महिला ने कहा कि मैं हैरान तब हुई जब इंटरव्यू लेने वाले ने मुझसे बेतुके सवाल करने शुरू किए. मुझसे उन्होंने तिरंगा बनाने को कहा. मैं एक बार के लिए तो हैरान रह गई, लेकिन मैंने वैसा ही किया जैसा वो चाहते थे.
आगे महिला ने कहा कि, मैंने इंटरव्यू लेने वालों से पूछा कि क्या टेक वाली जॉब के लिए तो टेक से संबंधित सवाल ही पूछे जाते हैं, तो उन्होंने कहा कि वो मेरे दिमाग का टेस्ट लेना चाहते हैं.
इसके बाद बताया जा रहा है कि महिला ने जब तिरंगा बनाया तो उसे बीच में मौजूद अशोक चक्र और उसके स्पाइक्स बनाने को कहा गया. उसके बाद महिला अपना आपा खो बैठी और उसने इंटरव्यू बीच में ही छोड़ दिया.