रियल में लैविश लाइफ जीते हैं ‘गुड्डू भैया’, फिल्मों के अलावा यहां से करते हैं मोटी कमाई, जानें नेटवर्थ
कभी फुकरे तो कभी गुड्डू भैया बनकर अली फजल ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही लोगों को दीवाना बनाया है. आज एक्टर एक लैविश लाइफ जीते हैं.
अली फजल आज इंडस्ट्री में अपना खूब नाम कमा चुके हैं. एक्टर एक फिल्म के लिए करीब 50-60 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
हालांकि एक्टर ने जब ने मिर्जापुर के लिए 1.5 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की थी. वहीं फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं.
अली फजल मुंबई में अपनी वाइफ और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के साथ एक आलीशान बंगले में रहते हैं. जिसकी कीमत करोड़ों रुपए की है.
वहीं घर के अलावा अली के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. जिसमें BMW 3 सीरीज जीटी, मर्सिडीज बेंज GLE 250 D, औडी A4 शामिल है.
बात करें अली फजल की नेटवर्थ की तो रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर करीब 33 करोड़ रुपए के मालिक है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अली फजल ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा से शादी की है. दोनों ने शादी से पहले कई साल तक डेट किया था.