Rohit Sharma Record: रोहित ने कप्तानी में भी किया कारनामा, इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा. रोहित ने विस्फोटक शतक लगाया. उन्होंने 119 रन बनाए.
रोहित ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
रोहित ने छक्कों के रिकॉर्ड के साथ-साथ कप्तानी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित ने 50 वनडे मैचों के बाद बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा.
रोहित ने बतौर कप्तान 36 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. वे लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.
विराट कोहली, रिकी पोंटिंग और लॉयड लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. इन तीनों ने वनडे में बतौर कप्तान 39-39 मैच जीते हैं.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में जीत के बाद सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.