UP Politics: सपा की आपसी खटपट को खत्म करने पर अखिलेश यादव का जोर, इन तस्वीरों के जरिए दिया संदेश
एबीपी लाइव | 12 Jan 2024 09:56 AM (IST)
1
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस कड़ी में संभल से लोकसभा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क से गुरुवार को मुलाक़ात की. इसके दौरान बर्क के पौत्र और सपा विधायक जियाउर रहमान भी मौजूद रहे.
2
अखिलेश यादव और डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी देखी जा सकती हैं. बर्क काफ़ी समय से सपा से नाराज़ चल रहे थे.
3
निकाय चुनाव के वक्त शफीकुर्रहमान बर्क और अतुल प्रधान के बीच खटपट होने की खबर आई थी, माना जा रहा हैं कि बर्क अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को मेयर कैंडिडेट बनाने से नाराज़ थे.
4
पिछले दिनों बर्क का बसपा की ओर झुकाव भी देखने को मिला था, ख़बरें आई कि चुनाव से पहले बर्क बसपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब इसमुलाक़ात के बाद उनकी नाराज़गी कम होते दिख रही है.