Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपा है एक अलग नंबर, 7 सेकंड में खोज पाएंगे तो कहलाएंगे जीनियस
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Dec 2023 03:53 PM (IST)
1
सोशल मीडिया पर कई बार दिमाग घुमा देने वाली तस्वीरें वायरल होती हैं. इस तस्वीर में भी एक ही नंबर कई बार दिया गया है. लेकिन इसी फोटो में एक और नंबर है, जिसे आपको ढूंढना है.
2
कई लोग अलग नंबर खोज पाना में असर्मथ हैं. इसे सॉल्व करने में बड़े-बड़े तुर्रम खां की भी हवा टाइट हो गई है
3
वायरल हो रही तस्वीर में आपको 6 सेकंड के भीतर एक नंबर को ढूंढ़ कर निकालना है.
4
हर तस्वीर में नंबर 8 नजर आ रहा है लेकिन एक नंबर इसमें अलग भी है.
5
अलग नंबर को 7 सेकंड में खोजने का चैलेंज दिया गया है.
6
अगर आप इस ढूंढ पाने में कामयाबी नहीं हुए तो इसका जवाब नंबर 3 है.