करियर की शुरूआत में ही फ्लॉप हो गई थी इन स्टार्स की फिल्म, लेकिन अब हिट फिल्में देकर बॉलीवुड पर राज कर रहे ये एक्टर्स
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल से धूम मचा रहे हैं. लेकिन एक्टर की पहली फिल्म 'सावरियां' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया था.
अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का महानायक कहा जाता है. बिग बी ने 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था. लेकिन उनकी ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.
ऐश्वर्या राय ने 1997 में आई फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन उनकी पहली फिल्म ही फ्लॉप रही थी.
काजोल की पहली फिल्म का हाल भी कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने फिल्म बेखुदी से एक्टिंग डेब्यू किया था जो फ्लॉप साबित हुई थी.
कैटरीना कैफ ने फिल्म बूम से अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. लेकिन ये फिल्म बूरी तरह पिटी थी.
करीना कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. लेकिन उनकी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
सलमान खान इस समय बॉलीवुड के सुल्तान है. उन्होंने फिल्म बीवी हो तो ऐसी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. ये फिल्म फ्लॉप रही थी. हालांकि, इस फिल्म में सलमान साइड रोल में थे.
अक्षय कुमार की पहली फिल्म का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा. उन्होंने फिल्म सौगंध से डेब्यू किया था जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.