इस सिर घुमा देने वाली तस्वीर में छिपा है एक जानवर, 10 सेकंड में खोज पाएंगे?
आप अगर बोर हो रहे हैं तो आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन का खेल मजेदार साबित हो सकता है. यह खेल आपके दिमागी स्वास्थ्य को चुनौती देते हैं.
हाल ही में टिकटॉक स्टार हेक्टिक निक ने अपने फेसबुक अकाउंट से लोगों को एक ऑप्टिकल इल्यूजन की चुनौती दी. इस तस्वीर में आपको छिपे हुए जानवर के बारे में पता लगाना है.
उन्होंने दावा किया कि इस तस्वीर को केवल एक प्रतिशत लोग ही हल कर पाए हैं. ऐसे में आपको उन 1 प्रतिशत लोगों में शामिल होने के लिए इस खेल का हिस्सा बनना होगा.
पहली कोशिश में इसे नहीं पहचान पाए? आप निश्चित रूप से यहाँ बहुमत में हैं. अधिकांश TikTok उपयोगकर्ताओं को जानवर को खोजने में संघर्ष करना पड़ा, आप भी कीजिए.
इस तस्वीर को सॉल्व करने के लिए आपके पास केवल 10 सेकंड का समय है. कुछ लोगों को इस तस्वीर में बॉस्केट बॉल जैसी आकृति दिख रही है.
आइए हम आपको बताते हैं. इस तस्वीर में जो आकृति आपको दिखाई देगी वो एक पांडा की है. इस आकृति को आप अपनी आंखों को 70 प्रतिशत बंद करके आसानी से देख सकते हैं.