Optical Illusion: कुत्ते पसंद हैं तो जंगल में छिपे इस कुत्ते को ढूंढकर बताइए, 96% लोगों ने दिया है गलत जवाब, आप भी ट्राई कीजिए
इन तस्वीरों को पहली बार आप देखते हैं तो आपको नॉर्मल नजर आती हैं. लेकिन असल में इन तस्वीरों के पीछे कोई और ही कहानी होती है.
कहा यह भी जाता है कि इस तरह की तस्वीरों से आपका दिमाग कितना तेज है यह भी पता लगाया जा सकता है. इन तस्वीरों से किसी का भी आईक्यू चेक किया जा सकता है.
इस तरह की तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है. ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टि भ्रम. इस तरह की तस्वीरें आपकी नजरों को धोखा दे देती हैं. तस्वीर में चीज कुछ और होती है और आपको ढूंढनी कुछ और होती है.
ऑप्टिकल इल्यूजन की ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आपको एक जंगल दिखाई दे रहा है. हरे भरे जंगल में चारों तरफ पेड़ नजर आ रहे हैं. इसी बीच कहीं एक कुत्ता भी छुपा हुआ है.
इस कुत्ते को ढूंढने के लिए आपके पास 4 सेकंड का समय अगर आप 4 सेकंड में कुत्ते को ढूंढ लेते तो आप अपने आप खास कैटिगरी वाले इंसानों की श्रेणी में आते हैं.
लेकिन अगर चार सेकेंड के बाद भी आप अब तक नहीं ढूंढ पाए हैं. तो परेशान मत होइये. हम बताते हैं. तस्वीर के जिस हिस्से में कुत्ता खड़ा हुआ है हमने उसे लाल गोल घेरे से मार्क कर दिया है. आप आराम से देेखिए.