थम गई है इस महिला की उम्र, 74 साल की उम्र में भी खूबसूरती है बरकरार
इंग्लैंड की इस महिला की उम्र तो मानों थम सी गई है. 75 साल में भी 20 की दिखने वाली इस महिला को देखकर आप भी अपना माथा खुजाने लग जाएंगे.
जी हां, यहां बात हो रही है ब्रिटिश मॉडल नोर्मा विलियम्स (Norma Williams)की. जिनका दावा है कि उन्होंने उम्र बढ़ने की जो प्रक्रिया है उस पर काबू कर लिया है और अब वो उम्र बढ़ने के साथ साथ और ग्लैमरस होती जा रही है.
नोरमा को जवान दिखना पसंद है. उनका कहना है कि उनके चेहरे पर झुर्रियां आ गई थीं. लेकिन उन्होंने अपनी जवान ऊर्जा से इसे खुद पर हावी नहीं होने दिया. नतीजा ये निकला कि वह इस उम्र में भी 20 साल की मॉडल जैसी दिखती हैं.
नोरमा का कहना है कि उनकी फिटनेस की नौजवान जैसी है. आमतौर पर 75 साल की उम्र में लोग बूढ़े हो जाते हैं और थक हारकर घरों में आराम करते हैं. लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं है.
नोरमा का खुद का रेंटल हॉलीडे बिजनेस है और वो बेहद फुर्तिली हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी उनकी कई सारी तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है जो चीख चीख कर उनकी जवानी का सबूत दे रही है.
नोरमा को 75 साल की उम्र में भी कोई बीमारी नहीं है. ऐसी कोई चोट नहीं जो उन्हें लगी हो और वो जल्दी से ठीक ना हो गई हो.