नोबेल पुरस्कार विजेता Malala Yousafzai ने असर मलिक से रचाई शादी, जानें उनके पति के बारे में खास बातें
शिक्षा की मांग करते हुए तालिबानी गोलियों का शिकार हुईं और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने एक पाकिस्तानी शख्स असर मलिक, से निकाह कर लिया है. इन दोनों ने बर्मिंघम में छोटे से समारोह में शादी की.
वहीं मलाला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी, लोग जानना चाहते हैं कि दुनिया की बहादुर बेटी का हाथ थामने का मौका मिला है. आइए असर मलिक की लाइफ और कॅरिअर से जुड़ी बातें जानते हैं.
सोशल मीडिया पर बनी असर की इंस्टाग्राम और लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि असर फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board-PCB) में हाई परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं.
क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ने के असर मलिक प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी में प्रबंध निदेशक की भूमिका निभा रहे थे. असर मलिक पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स के साथ ऑपरेशन मैनेजर के तौर पर काम कर चुका है और एक इससे पहले प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी भी चलाई है.
एक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट की माने तो मलाला के पति असर को क्रिकेट काफी पसंद है. वो चाहते हैं कि पाकिस्तान की गली गली से क्रिकेट टैलेंट निकलकर सामने आए. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर पाकिस्तान में निचले स्तर पर क्रिकेट में सुधार होता है तो हम इंटरनेशनली भी बेहतर प्लेयर दे पाएंगे. आसान भाषा में कहें तो असर पाकिस्तान में ग्राउंड लेवल पर क्रिकेट और क्रिकेटर को पुनर्जीवित करने में लगे हैं.
सोशल मीडिया पर उनके द्वारा बनाई गई प्रोफाइल के अनुसार असर मलिक ने अपनी स्कूली और उच्च शिक्षा पाकिस्तान में रहकर ही पूरी की है. उन्होंने उच्च शिक्षा लाहौर यूनिवर्सिटी से पूरी की है. असर ने साल 2008 से 2012 के बीच लाहौर यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान (Economics and Political Science) में डिग्री हासिल की है. इसके अलावा असर के एक्सट्रा एक्टिविटी में भी काफी एक्टिव रहे हैं. वह थिएटर प्रोडक्शंस करने वाले ड्रामालाइन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.