KBC 13: Amitabh Bachchan के शो Kaun Banega Crorepati में इन तीन कंटेस्टेंट के सिर पर सजा करोड़पति का ताज
Crorepati Winner In KBC 13: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 को तीन करोड़पति कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. राजस्थान की गीता सिंह गौर एक करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर शो की तीसरी करोड़पति बनी हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस सीजन में वो कौन से कंटेस्टेंट हैं जिनके सिर पर करोड़पति का ताज सजा है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आईं गीता सिंह गौर केबीसी की तीसरी करोड़पति बनी हैं. 53 साल की गीता गौर ने बताया कि उन्होंने अपनी सारी जिंदगी परिवार की देखभाल में गुजार दी. लेकिन अब वो खुद के लिए जीना चाहती हैं. जिसमें वो अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीना चाहेगी. गीता ने इसे अपनी दूसरी इनिंग बताया. केबीसी में भी उन्होंने अपनी शानदार खेल दिखाया है और एक करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंच गई. गीता ने इस सवाल का जवाब बिना किसी हेल्पलाइन की मदद के दिया और सीजन की तीसरी करोड़पति का खिताब हासिल किया.
केबीसी के सीजन 13 की पहली करोड़पति आगरा की गणित टीचर हिमानी बुंदेला के सिर पर सजा. हिमानी नेत्रहीन थी, एक एक्सीडेंट में उनकी आंखों की रोशनी चली गई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. हिमानी ने कहा था कि वो खेल से जीते हुए पैसे का इस्तेमाल कमजोर वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए करेंगी.
इस सीजन के दूसरे विनर थे 19 साल के साहिल अहिरवार, जिन्होंने महज 19 साल की उम्र में ही इतनी बड़ी रकम जीती. साहिल यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. वो समाज सुधार करने के लिए आईएएस बनना चाहते थे.