8 घंटे बगैर फोन के रहो और घर ले जाओ 1 लाख, इस जगह हो रहा अनोखा कॉम्पिटिशन, यहां जान लें
इस कॉम्पिटिशन में प्रतिभागियों को आठ घंटे तक अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए बिना रहना था. ऐसा करने से उन्हें गहरी नींद में जाने या किसी भी तरह की चिंता जाहिर करने की इजाजत नहीं थी.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतियोगिता 29 नवंबर को चोंगकिंग के एक शॉपिंग सेंटर में आयोजित हुई थी.
100 आवेदकों में से चुने गए दस प्रतियोगियों को अपने मोबाइल फोन देने पड़े और उन्हें आईपैड और लैपटॉप सहित किसी भी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी.
हालांकि, उन्हें केवल कॉल करने की क्षमता वाला एक पुराना स्टाइल का फोन दिया गया ताकि वे इमरजेंसी में अपने परिवार से संपर्क कर सकें.
एससीएमपी के अनुसार, उन्हें सोने की भी इजाजत नहीं थी, उन्हें बाथरूम ब्रेक की इजाजत थी, लेकिन यह वक्त बंधा हुआ था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरस्कार विजेता महिला डोंग को 100 में से 88.99 अंक प्राप्त कर विजेता घोषित किया गया. आयोजक ने कहा कि उसने सबसे अधिक समय बिस्तर पर बिताया.