ATM से कैसे निकलेगा PF का पैसा, नया कार्ड बनेगा या बैंक के डेबिट कार्ड से होगा लिंक?
इन 7 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा एक बड़ी सौगात दी जा रही है. किसी भी पीएफ खाताधारक को पहले पैसे निकालने होते थे. तो उसके लिए काफी समय लग जाता था.
लेकिन अब ईपीएफओ के नए नियम के बाद से एटीएम कार्ड से ही पैसे निकल जा सकेंगे. सभी पीएफ खाता धारकों को अगले साल यानी जनवरी के महीने में यह सुविधा मिलती दिख रही है.
फिलहाल बात की जाए तो पीएफ क्लेम के बाद 7 से 10 दिन का समय लगता है पीएफ खाते में पैसे निकालने के लिए लेकिन एटीएम कार्ड की सुविधा के बाद से पीएफ खाताधारकों को बड़ी सहूलियत हो जाएगी.
कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है. इसके लिए सामान्य बैंक वाला डेबिट कार्ड लिंक किया जाएगा या फिर अलग से कोई कार्ड जारी किया जाएगा. तो बता दें श्रम मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस सुविधा के लिए एटीएम कार्ड जैसे कोई डेबिट कार्ड जारी किया जा सकता है.
इस काम के लिए आईटी सिस्टम को अपग्रेड करने पर काम किया जा रहा है. श्रम और रोजगार मंत्रालय के श्रम सचिव सुमित डावरा ने बताया कि अगले साल IT 2.1 अपग्रेड आने के बाद ईपीएफओ का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सिस्टम के बराबर हो जाएगा.
IT सिस्टम अपग्रेड के बाद ईपीएफओ खाता किसी बैंक खाते की तरह हो सकता है. जिसमें पैसे की निकासी एटीएम कार्ड की तरह ही ईपीएफओ द्वारा जारी किए गए किसी स्पेशल डेबिट कार्ड से हो सकेगी. हालांकि इसके लिए क्या लिमिट होगी इस बात की जानकारी नहीं मिली है.