पार्टनर को किस करने में महिला की जाते जाते बची जान, अजीब बीमारी से पीड़ित महिला ने सुनाया दुखड़ा
लेकिन हाल ही में लंदन की एक महिला को अपने पार्टनर के साथ किस करना उस वक्त भारी पड़ गया जब उनकी जान पर बन आई.
लंदन की टॉप प्रोड्यूसर फोबे कैंपबेल हैरिस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब वो शायद कभी किसी को किस नहीं करेंगी. दरअसल वो अपने पार्टनर को किस कर ही रही थी कि उनके शरीर में अचानक बदलाव लेना शुरू कर दिया.
फोबे ने बताया कि किस करते हुए अचानक उनके पूरे शरीर पर लाल दाने उभर आए और सूजन आने लगी. उनकी गर्दन में भारीपन महसूस होने लगा.
इन सब की वजह थी अनाफिलेक्सिस नामक बीमारी, हालत बिगड़ने पर उन्हें इंजेक्शन लेना पड़ा लेकिन फिर भी स्थिति काबू में नहीं आई.
इस बीमारी में शख्स को दाल, और डेयरी प्रोडक्ट्स से एलर्जी होती है, जिसके संपर्क में आते ही शरीर तुरंत रिएक्श देना शुरू कर देता है, इस दौरान शख्स की मौत तक हो सकती है.
जांच में पता लगा कि फोबे ने जिस शख्स को किस किया था उसने थोड़ी देर पहले ही दाल से बना कोई पकवान खाया था, जिसकी वजह से उन्हें ये दिक्कत होने लगी.