Jobs: बिना लिखित परीक्षा के इन शानदार पदों पर पाएं लाखों की सैलरी, जानें कब तक करना होगा अप्लाई
ONGC ग्रीन लिमिटेड ने एसोसिएट मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर और एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट जैसे उच्च पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
एसोसिएट मैनेजर ऑपरेशन और मेंटेनेंस (विंड) के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है. सीनियर मैनेजर कमर्शियल विंडिंग एवं टैरिफ डिटरमिनेशन के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है.
उधर, मैनेजर प्रोजेक्ट्स के लिए आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए. जबकि एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस डेवलपमेंट इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है.
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बिना केवल उनके योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा, और इसकी सूचना उन्हें ईमेल या एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी.
एसोसिएट मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 22 लाख रुपये सालाना मिलेंगे. मैनेजर को 27.50 लाख रुपये साल पैकेज, सीनियर मैनेजर को 33 लाख रुपये सालाना और एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट को 60.50 लाख रुपये सालाना मिलेंगे.
इच्छुक उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी.