6 फीट लंबा और दिखने में दानव! ऐसा है दुनिया का सबसे बड़ा भैंसा किंग कॉन्ग, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें
थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा में निनलानी फार्म में रहने वाले इस विशालकाय भैंसे की लंबाई खुर से लेकर कूबड़ तक 185 सेमी (6 फीट 0.8 इंच) है.
इसकी रिकॉर्ड तोड़ने वाली ऊंचाई का अंदाजा फार्म मालिक सुचार्ट बूनचारोएन को 1 अप्रैल 2021 को उसके जन्म के समय से ही लग गया था. यही वजह है कि फिल्म में दिखाए गए विशालकाय राक्षस गोरिल्ला के नाम पर उसका नाम किंग कांग रखा गया था.
किंग कांग जिस फार्म में रहता है, वहां काम करने वाले चेरपैट वुट्टी ने गिनीज बुक को बताया, हमें यह महसूस होने लगा कि अन्य भैंसों की तुलना में जन्म से ही उसकी ऊंचाई बहुत ज्यादा थी.
शुरू से ही यह साफ था कि उनकी ऊंचाई ज्यादा होने वाली है. वह केवल तीन साल का है, लेकिन अपनी छोटी उम्र के बावजूद वह अभी भी बहुत बड़ा है. अपने बड़े आकार के बावजूद, चेरपैट किंग कांग की तुलना एक चंचल पिल्ला से करते हैं.
भैंसे के मालिक का कहना है कि वह बहुत आज्ञाकारी है. उसे खेलना-कूदना, खरोंचना और लोगों के साथ दौड़ना-भागना बहुत पसंद है. वह सचमुच मिलनसार है और ऐसा लगता है जैसे खेत में कोई बड़ा, शक्तिशाली पिल्ला हो.
किंग कांग का जन्म निनलानी फार्म में हुआ था और उसके माता-पिता अभी भी वहां रहते हैं, साथ ही कई अन्य भैंसें और घोड़े भी वहां रहते हैं.