Viral: शख्स ने चलती हुई बाइक पर किया टाइटेनिक पोज...पुलिस ने ठोका 12 हजार रुपये का जुर्माना
कानपुर में एक शख्स को चलती बाइक पर खड़े होकर टाइटेनिक पोज देना महंगा पड़ गया.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक शख्स चलती बाइक पर खड़े होकर टाइटेनिक पोज दे रहा था.
वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस ने शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 के तहत दूसरों की और खुद की जान की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने और नियमों की धज्जियां उड़ाने पर 12000 का जुर्माना लगाया.
कानपुर पुलिस के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर महेश कुमार ने मीडिया को बताया कि आरोपी का संज्ञान लेकर हमने उस पर आईपीसी 336 के तहत कार्यवाही की.
पुलिस के अनुसार यह घटना कानपुर शहर के गंगा बैराज इलाके में हुई, जो कि नवनगंज पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है.
पुलिस ने बताया कि शख्स की बाइक कानपुर रजिस्टर भी नहीं थी बल्कि उन्नाव में रजिस्टर थी,शख्स कानपुर शहर में आकर ये सब कर रहा था.
इससे पहले भी इसी तरह की घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई थी,जहां एक व्यक्ति को पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी बाइक पर खतरनाक स्टंट करने के बाद पुलिस ने उस पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया था.