In Photos: सपना है या हकीकत! बर्फ की सफेद चादर से लिपटा जयपुर शहर, तस्वीरों पर टिक गई लोगों की नजर
Avinash Jha | 19 Dec 2023 01:49 PM (IST)
1
राजस्थान का जयपुर शहर बहेद खूबसूरत है. यहां कई पुराने महल और किले हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों जयपुर शहर की खास तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
2
एक इंस्टाग्राम पेज ने AI की मदद से कुछ खास तस्वारें शेयर की हैं, जिसमें पुरा शहर बर्फ की सफेद चादर से घिरा हुआ है.
3
क्लिप में बर्फ की खूबसूरत चादर में लिपटे वर्ल्ड ट्रेड पार्क, पांच बत्ती, जल महल, जगतपुरा, इसरलाट, सिटी पार्क, आर टेक मॉल और जेएलएन मार्ग और अल्बर्ट हॉल जैसे स्थानों को दिखाया गया है.
4
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर शेयर की जा रही हैं.
5
पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, क्या होगा अगर...जयपुर में बर्फबारी हो?
6
एक यूजर ने लिखा, ''अगर जयपुर में बर्फबारी होती तो भारत का सबसे खूबसूरत शहर जयपुर होता.''
7
एक और यूजर ने लिखा, ''जयपुर कश्मीर से भी ज्यादा खूबसूरत हो गया होता.''