New Year 2024: 'मिर्जापुर 3' से लेकर 'फैमिली मेन 3' तक इन शानदार सीरीज के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस, जानें- किस OTT पर देंगी दस्तक
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पॉपुलर सीरीज 'मिर्जापुर' का है. इस सीरीज को दर्शकों की तरफ से काफी ज्यादा पसंद किया गया था.
अब तक इसके 2 सीजन आ चुके हैं और अब फैंस इस सीरीज के 3 सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये सीजन अगले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आ सकता है.
शाहिद कपूर की वेब सीरज 'फर्जी' भी काफी हिट सीरीज रही है. इसका सीजन 2, अगले साल 2024 में आने की उम्मीद है. जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
'काला पानी' वेब सीरीज को भी काफी पसंद किया गया. इसके दूसरे सीजन का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका ऐलान हो चुका है. लेकिन इसकी डेट अभी सामने नहीं आई है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
'द फैमिली मैन 3' का भी ऐलान हो चुका है. इस सीजन को 2025 में रिलीज किया जाएगा, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं. ये सीरीज भी अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी.
'पंचायत' के 2 सीजन आ चुके हैं. वहीं, अब इसका तीसरा सीजन भी अगले साल आ जाएगा. इसका पोस्टर भी हाल ही में रिलीज किया गया था. ये सीरीज अमेजम प्राइम पर स्ट्रीम होगी.
एम एक्स प्लेयर पर आई बॉबी देओल की हिट वेब सीरीज 'आश्रम' के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं. वहीं, अब अगले साल के फैंस इसके पाचंवे सीजन के लिए आंख गड़ाए बैठेें हैं. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसका कोई ऐलान नहीं किया है.