दिल टूटे आशिकों की हुई मौज, ब्रेकअप हुआ तो मिलेगी एक हफ्ते की छुट्टी
जरूरत के समय पर अगर एम्पलाई को लीव मिल जाए. तो एम्पलाई ऐसी कंपनियों को कभी नहीं छोड़ना चाहते. लेकिन कई कंपनियों में लीव पॉलिसी काफी सख्त होती है.
सोशल मीडिया पर कई बार इस प्रकार की खबरें आई है कि लीव ना देने के चलते लोगों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.
लेकिन भारत में इन दिनों एक कंपनी की लीव पॉलिसी खूब वायरल हो रही है. दरअसल यह कोई आम लीव पॉलिसी नहीं है यह है ब्रेकअप लीव पॉलिसी.
आपने सही पढ़ा रिश्ते टूटने वाला ब्रेकअप. जब किसी का ब्रेकअप होता है. तब उसे मानसिक आघात पहुंचता है. ब्रेकअप के बाद लोगों का काम में मन नहीं लगता. ऐसे में लोग कुछ वक्त अकेले बिताना चाहते हैं.
बेंगलुरु की फिनटेक कंपनी StockGro ने इस बात को बखूबी समझा है. कंपनी ने ब्रेकअप होने के बाद एम्पलाइज को 7 दिन की ब्रेकअप लीव देने का फैसला किया है.
कंपनी ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि सारे एम्पलाई उसके लिए परिवार की तरह है. और जब किसी का ब्रेकअप होता है. तो उसे उदासी से बाहर आने में वक्त लगता है. इसलिए यह लीव देने का फैसला किया गया है. इस लीव को लेने के लिए किसी भी तरह का एक्सप्लेनेशन देने की जरूरत नहीं है.