Snowfall In Jaipur: जयपुर में हुई भारी बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटा दिखा हवा महल- देखें खूबसूरत तस्वीरें
जयपुर में यूं तो बर्फबारी होना काफी मुश्किल है, या नामुमकिन है... लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसी तमाम कल्पनाओं को साकार करने का काम कर देता है. एआई ने हवा महल को भी बर्फ की चादर से ढक दिया.
जयपुर के आमेर फोर्ट पर रोजाना हजारों लोग घूमने जाते हैं, अब अगर इस किले में बर्फबारी हो जाए तो कैसे नजारा होगा. ये एआई ने हमें दिखाया.
जयपुर के किले की ये बर्फीली तस्वीरें देखकर आपको भी एक सुकून सा मिलेगा, क्योंकि इनकी खूबसूरती ही कुछ ऐसी है.
पिंक सिटी में जल महल को देखने भी लोग जाते हैं, ये ऐसा महल है जो पानी के बीचोंबीच मौजूद है. इसे भी बर्फ की सफेद चादर में देखा जा सकता है.
एआई ने सिटी पैलेस से लेकर जयपुर के तमाम महलों को भी बर्फ से सफेद कर दिया. सभी महलों के ऊपर भारी बर्फबारी हो रही है.
इन तस्वीरों को देखकर आपको एक बार तो जरूर लगेगा कि काश जयपुर जैसे शहर में भी बर्फबारी देखने को मिलती और सब लोग इस खूबसूरती का मजा ले सकते.