आखिर खत्म हुई 31 साल से चल रही खजाने की खोज, विजेता के हाथ लगा यह खास उल्लू
फ्रांस में अचानक एक ऐलान हुआ कि 31 साल से चली आ रही उल्लू की खोज अब खत्म हो चुकी है, यह सुनते ही उल्लू की खोज में लगे बाकी प्रतिभागी उदास हो गए और उन्होंने अपनी खोज को वहीं रोक दिया.
यह उल्लू एक पहेली के तहत खोजा जाना था, जिसे कि 11 मुश्किल पहेलियों में से एक में रखा गया था. इस खोज को गोल्डन आउल के नाम से जाना जाता है. यह पहेली निर्माता मैक्स वैलेन्टिन के दिमाग की उपज थी.
यह पहेली सीरीज की आखिरी पहेली थी, जिसके तहत खोजने वाले शख्स को यह उल्लू इनाम में दिया जाना था. यह कहां दफन है इसकी किसी को जानकारी नहीं थी. इसका जवाब वैलेंटाइन के परिवार के पास एक सीलबंद लिफाफे में कैद था.
इस उल्लू की कीमत 1 करोड़ 38 लाख थी. हालांकि जिसने भी इसे खोजा है उसे यह साबित करना होगा कि उसने बाकी पहेलियां भी नियम से हल की हैं. संयोगवश मिले उल्लू को पहेली का इनाम नहीं माना जाएगा.
खजाना खोजियों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक शख्स ने लिखा, आखिरकार मुक्ति मिली.' दूसरे ने मजाक में कहा, 'मुझे नहीं लगा था कि यह देखने के लिए मैं जिंदा रहूंगा.'