Delhi Weather: दिल्ली में सुबह के समय ठंड और दिन में गर्मी कब तक? IMD ने दिया ये जवाब
मौसम विभाग ने सोमवार (7 अक्टूबर) को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है. रविवार देर शाम और सोमवार सुबह के समय हवा चलने की वजह से लोगों को सुबह-सुबह गुलाबी ठंड का अहसास कराने वाला साबित हुआ.
आईएमडी के मुताबिक 12 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान दिल्ली में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. साथ ही अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 6.35 बजे 143 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
सोमवार सुबह छह बजे आनंद विहार में एक्यूआई 391 यानी गंभीर और आईटीआई शाहदरा में 180 दर्ज किया गया.
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री ज्यादा रहा.
रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग ने बताया कि दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 72 प्रतिशत से 52 प्रतिशत के बीच रही.