LED लाइट है या फिश? मछली की नई प्रजाति आई सामने, देखकर चौंक जाएंगे आप
कई मछलियां खाने लायक होती हैं. तो वहीं कई मछलियां ऐसी होती है जो खतरनाक होती है. जिनके पास भी जाना इंसान के लिए खतरनाक हो सकता है.
दुनिया में अभी भी ऐसी कई मछली की प्रजातियां हैं. जो इंसानों तक नहीं पहुंच पाई हैं और खोजकर्ता जिन्हें ढूंढ रहे हैं.
हाल ही शोधकर्ताओं ने रेड सी में एक नई मछली की प्रजाति की खोज की है. दिखने में यह फिश ऐसी चमकती है. जैसे एलईडी लाइट. शोधकर्ताओं ने इसे 'ग्रम्पी ड्वार्फगोबी' नाम दिया है.
इस मछली को समुद्र में कोरल रीफ के बीच छोटे-छोटे छेदों और दरारों में में पाया. इसके साथ ही शोध करता हूं ना बताया कि ग्रम्पी ड्वार्फगोबी नाम मछली के स्वाभव के चलते दिया गया है.
यह मछली देखने में क्रोधित और उदास नजर आती है इसी वजह से इसका मुंह ऊपर की ओर मुढ़ा हुआ रहता है. पहले शोधकर्ताओं को लगा कि उन्होंने 1972 में खोजी गई ड्वार्फगोबी को दोबारा खोज लिया है.
लेकिन यह मछली उस मछली से काफी अलग है. जो कि इसे एक नई प्रजाति बनाता है. शोधकर्ताओं ने बताया यह मछली काफी डेंजर है और इसके दांत काफी नुकीले हैं या एक शिकारी मछली है.