फेक पांडा के बाद चीन ने फेक व्हेल दिखा लगाया चूना, फिर दर्शकों ने ऐसे किया हंगामा
पिछले दिनों चीन में एक कुत्ते को पेंट करके पांडा रूप देने के बाद चीन ने एक और गजब हरकत कर दी. यहां दर्शकों को असली व्हेल के नाम पर नकवी व्हेल दिखाकर ठगा गया.
चीन में एक नए एक्वेरियम को देखने आए दर्शक इस सप्ताह उस वक्त गुस्से में आ गए, जब उन्हें पता चला कि उसमें तैर रही व्हेल मछली एक रोबोट है, और उसे हूबहू व्हेल जैसा दिखाने की कोशिश की गई है.
जब दर्शकों को असलियत का पता लगा तो उन्होंने शो में हंगामा कर दिया और अपने पैसे रिफंड करने की मांग करने लगे. यह पार्क, जो वयस्कों के लिए टिकट के लिए लगभग 240 युआन (34 अमेरिकी डॉलर) का शुल्क लेता है, इसकी रेटिंग भी 2.4 ही है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इसके जवाब में पार्क मैनेजमेंट ने कहा कि व्हेल शार्क का व्यापार करने की अनुमति नहीं है और असली व्हेल और शार्क को कैद में रखना क्रूरता होगी, जबकि रोबोट का उद्देश्य इस प्रजाति की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना था.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, अक्टूबर के पहले सप्ताह में सात दिन के राष्ट्रीय अवकाश के दौरान 1,00,000 से अधिक लोगों ने पार्क का दौरा किया था.