Katrina Kaif का करवा चौथ लुक वायरल, सिंदूर फ्लॉन्ट करती आईं नजर, सास से लिया आशीर्वाद
करवा चौथ के त्योहार पर कैटरीना का पूरा परिवार एक साथ था. फोटोज में विक्की के भाई सनी और कैटरीना की बहन इसाबेल भी नजर आईं.
एक्ट्रेस ने पति विक्की के साथ भी पोज दिया. इस बार विक्की कौशल का लुक थोड़ा चेंज नजर आया. वो मूछ में नजर आए.
वहीं कैटरीना की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी. इसी के साथ उन्होने मंगलसूत्र, सिंदूर , बिंदी, झुमके सभी कुछ फ्लॉन्ट किया.
पूरे लुक में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. कैटरीना ने अपने लुक को न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया. एक्ट्रेस को लंबे समय के बाद एथनिक लुक में देख फैंस काफी खुश हुए.
एक्ट्रेस ने करवा चौथ पर अपनी सास के साथ भी वक्त बिताया. एक्ट्रेस की सास उन पर प्यार लुटाती वजर आईं.
कैटरीना ने अपनी सास से करवा चौथ पर आशीर्वाद भी लिया. सास-बहू की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों ने साथ में जमकर कई पोज दिए.
वर्क फ्रंट पर एक्ट्रेस को पिछली बार मैरी क्रिसमस में देखा गया था. वो टाइगर 3 और फोन भूत जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं.