'मौत' के बाद ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने पहुंची महिला, अपना 'डेथ सर्टिफिकेट' देख करने लगी ऐसी हरकतें
ऐसा ही कुछ हुए मैरीलैंड की रहने वाली एक महिला के साथ, जिसे सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया गया और उसे ये बात तब पता लगी जब वो अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने सरकारी दफ्तर पहुंची.
महिला ने कहा कि वह भयभीत और हैरान हो गईं, क्योंकि मैरीलैंड मोटर वाहन प्रशासन के सिस्टम में उन्हें यह इंफॉर्म करने के लिए मैसेज आया कि उनकी आधिकारिक तौर पर मृत्यु हो चुकी है.
महिला ने स्काई न्यूज के अमेरिकी सहयोगी नेटवर्क एनबीसी4 वाशिंगटन को बताया, ऐसा लगता है कि मैं मर चुकी हूं. मैं थोड़ी डरी हुई थी, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, और हैरान भी हूं, क्योंकि मैं जिंदा हूं, मैं यहां हूं.
दरअसल, पॉलिनो नाम की इस महिला को बताया गया कि उनका लाइसेंस रिन्यू नहीं किया जा सकता. इसके बाद उन्हें अमेरिकी आंतरिक राजस्व सेवा से एक पत्र मिलता है, जिसमें उन्हें मृत करदाता बताया गया.
इसके बाद पॉलिनो और उनके तीन बच्चों का लाइफ इंश्योरेंस रद्द कर दिया गया, जिससे उन पर मेडिकल बिलों का बोझ बढ़ गया और वह अस्थमा के लिए जरूरी इनहेलर भी नहीं ले पाईं.
पॉलिनो ने कहा कि इससे मेरी जिंदगी सचमुच खराब हो गई है, और फिर वो फूट-फूट कर रोने लगीं.