मुफ्त में आधार अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक करवाएं फ्री में आधार अपडेट
देश की तकरीबन 90 फ़ीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है. स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं में लाभ लेने तक के लिए आपको आधार कार्ड दिखाना पड़ता है. आधार कार्ड भारत में यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाता है.
अक्सर आधार कार्ड में लोगों से कुछ ऐसी जानकारी दर्ज हो जाती हैं. जो बाद में चलकर उन्हें अपडेट करवानी पड़ती हैं. कई बार कुछ लोग नाम में मिस्टेक कर देते हैं. या अन्य जानकारी में गलतियां कर देते हैं. यूआईडीएआई की ओर से इसमें बदलाव करवाने की सहूलियत मिलती है.
कोई भी ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर इन जानकारी में बदलाव करवा सकता है. आधार में दो तरह के बदलाव होते हैं. एक डेमोग्राफिक और दूसरे बायोमेट्रिक दोनों की फीस अलग-अलग होती है.
यूआईडीएआई की ओर से अब लोगों को फ्री में अपडेट करवाने का मौका मिल रहा है. 10 साल पुराने जितने भी आधार कार्ड है सभी को अपडेट करवाने के लिए एक डेडलाइन जारी कर दी गई है. इस तारीक तक सब फ्री में आधार अपडेट करवा सकते हैं.
बता दें यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://uidai.gov.in/ पर आधार कार्ड को अपडेट करवाया जा सकता है. इसके लिए 14 जून 2025 आखिरी तारीख तय की गई है. इसके बाद अपडेट करवाने के लिए पैसे देने होंगे.
लेकिन आपको बता दें आपको अगर किसी बायोमेट्रिक जानकारी बदलाव करवाना है,या फिर दस्तावेज के आधार पर किसी जानकारी में अपडेट करवाना है. तो उसके लिए आप इसको फीस देनी होगी. यह सुविधा फ्री नहीं मिलेगी.