अमेजॉन के रिटर्न पैकेज में भेज दी गई बिल्ली, 3 दिन में दो राज्यों को पार करके किया 804 किमी का सफर
दुकानों से सामान लेने में सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है. जब आपको कोई सामान पसंद ना आए और आप उसको रिटर्न करने जाते हैं तब आपको वहां बेहद बहस करनी पड़ जाती है.
लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में ऐसा कुछ नहीं होता. अगर आपने ऑनलाइन कोई चीज खरीदी हो और आपको पसंद आई हो तो आप उसे तुरंत रिटर्न कर सकते हैं.
लेकिन ऑनलाइन ऑर्डर को रिटर्न करने के चक्कर में एक कपल ने बड़ी भारी गलती कर दी. जो कि अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.
अमेरिका में रहने वाले एक कपल ने गलती से अपनी पालतू बिल्ली को अमेजॉन के रिटर्न पार्सल में पैक करके भेज दिया. मजे की बात तो यह है उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं हुआ कि उन्होंने क्या काम कर दिया है. बिल्ली तीन दिनों के भीतर अमेरिका के दो राज्य पार करके 804 किलोमीटर दूर पहुंच चुकी थी.
कपल को जब अपनी पालतू बिल्ली दिखाई नहीं दी तो उन्हें चिंता हुई. उन्होंने उसे खूब ढूंढा यहां तक कि उसके लापता होने का पोस्टर भी लगवाए. लेकिन बिल्ली मिलती कहां से बिल्ली पार्सल में पैक जो थी. इस घटना के करीब एक हफ्ते बाद पशु चिकित्सक का फोन आया.
उसने उन्हें पूरा वाकया बताया कि आपकी बिल्ली अमेजॉन के वेयरहाउस में थी. जहां से अमेजॉन की कर्मचारी ने उसे बॉक्स से निकाला. करीब 6 दिन तक बिल्ली बिना कुछ खाए पिए उस बॉक्स में जिंदा रही. सोशल मीडिया पर यह मामला खूब वायरल हो रहा है