देर रात तक नहीं सोता है आपका बच्चा तो अपनाएं ये ट्रिक्स, मिनटों में सो जाएगा
एबीपी लाइव | 01 May 2024 05:34 PM (IST)
1
रोजाना समय पर सुलाएं: हर दिन एक ही समय पर बच्चे को सुलाने की कोशिश करें. इससे उनका शरीर उस समय के हिसाब से आदत डाल लेगा और वे आसानी से सो जाएंगे.
2
खेल-कूद का समय बढ़ाएं: दिन में बच्चे को खूब खेलने दें. खेलने से उनकी ऊर्जा खर्च होती है और वे थक कर रात में अच्छी तरह से सो पाते हैं.
3
शांत संगीत सुनाएं: सोने से पहले बच्चे को शांत संगीत सुनाना फायदेमंद हो सकता है. यह उन्हें शांत करता है और सोने में मदद करता है.
4
गैजेट्स से दूर रखें: सोने से पहले बच्चे को टीवी, मोबाइल फोन और अन्य स्क्रीन से दूर रखें। इनकी रोशनी और गतिविधियां नींद को खराब कर सकती हैं.
5
सोने से पहले करें ये काम : बच्चे को नियमित रूप से सोने से पहले नहलाना, कहानियां सुनाना या हल्की मसाज देना शामिल करें. यह उन्हें सोने के लिए तैयार करता है और उन्हें अच्छी नींद आने में मदद करता है.