Bollywood Kissa: जब ‘मैंने प्यार किया’ के बाद बेरोजगार हो गए थे सलमान खान, भाग्यश्री बनी थीं वजह ?
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और दरियादिली के लिए फेमस एक्टर सलमान खान की अब लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई करती है. वहीं हीरो के तौर पर काम करने वाली एक्टर की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ भी सुपर-डुपर हिट हुई थी.
इस फिल्म ने सलमान खान की किस्मत ऐसी चमकाई थी कि वो रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली फिल्म से तगड़ा स्टारडम देखने वाले सलमान इसके बाद काफी वक्त तक बेरोजगार रहे थे. चलिए जानते हैं क्या है इसकी वजह...
इस बात का खुलासा खुद सलमान ने नेशनल टीवी पर दिए एक इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया था कि ‘मैंने प्यार किया’ की रिलीज के पांच-छह महीने तक वो बेरोजगार थे. क्योंकि इंडस्ट्री में कोई भी उनके साथ काम नहीं करना चाहता था.’
सलमान ने कहा कि, ‘उस वक्त मुझे ऐसा लग रहा था कि, मुझे अब कभी भी काम नहीं मिलेगा. क्योंकि इंडस्ट्री में सभी लोग ये सोचते थे कि ये फिल्म सिर्फ भाग्यश्री की वजह से चली थी. मैं तो बस फिल्म में ऐसे ही थी.’
आपको बता दें कि सलमान के लिए ये फिल्म पाना भी कोई आसान बात नहीं थी. फिल्म के पहले एक्टर को रिजेक्ट कर दिया गया था. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये फिल्म किसी और की झोली से सीधा सलमान खान के पास आ पहुंची.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था. अब एक्टर बहुत जल्द कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में दिखेंगे. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.