वर्जिनिटी के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही ये मॉडल, सर्जरी की तैयारियां भी शुरू
एबीपी लाइव | 10 Dec 2024 11:16 AM (IST)
1
ब्राजील की मॉडल और इंफ्लूएंसर अपने वर्जिन बनने के लिए 16 लाख रुपये की सर्जरी तक कराने जा रही है.
2
मॉडल ने कहा कि क्योंकि मैं फिर से वर्जिन बनना चाहती हूं और इसके लिए मुझे सर्जरी की जरूरत होगी जिसके लिए मैंने प्लानिंग शुरू कर दी है.
3
मॉडल ने बताया कि इस जोखिम भरी सर्जरी पर कुल 19 हजार डॉलर यानी करीब 16 लाख रुपये खर्च होंगे.
4
23 साल की इस मॉडल ने जैम प्रेस को बताया कि उसने अपनी वर्जिनिटी को फिर से वापस लाने के लिए खास कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की योजना बनाई है.
5
इस सर्जरी में हाइमन को फिर से रिपेयर किया जाता है. इस ऑपरेशन में डॉक्टर हाइमन को जटिल ऑपरेशन के जरिए हाइमन को दोबारा टांकों की मदद से जोड़ता है.
6
मॉडल ने बताया कि ऐसा करने के पीछे मेरा व्यक्तिगत कारण है और मैं इसे अपने आत्मसम्मान के रूप में देखती हूं.