दिल्ली वालों सर्दी से सावधान! शीतलहर बढ़ने से हालत होगी खराब, जानिए राजधानी समेत देशभर के मौसम का हाल
12 से 14 दिसंबर के दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहेगा. इस अवधि में तापमान में थोड़ा इजाफा होगा जिससे ठंडक कम हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 6-8 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. यह बदलाव पहाड़ी इलाकों में आए हल्के वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हो सकता है. 25 दिसंबर के करीब ठंड बढ़ सकती है, लेकिन तापमान सामान्य से अधिक ही रहने की संभावना है.
पंजाब में आज सुबह घने कोहरे के साथ शुरुआत हुई. दिन के दौरान मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री तक रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. 11-12 दिसंबर को यहां शीतलहर चलने की संभावना है जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है. हरियाणा में भी आज सुबह घने कोहरे का असर देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार 11-12 दिसंबर को यहां भी शीतलहर का अनुमान है. चंडीगढ़ में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज मौसम साफ रहेगा. कुपवाड़ा, गुलमर्ग, और पहलगाम जैसे इलाकों में पारा माइनस में है. बाकी जगहों पर न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री पर पहुंच चुका है. उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, बर्फबारी की वजह से पर्यटकों के लिए पहाड़ी इलाके जैसे बद्रीनाथ, औली, और चोपटा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यहां पारा माइनस में रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. यहां भी कई जगहों पर तापमान माइनस में है. मौसम विभग की ओर से आज यानी 10 और 11 दिसंबर के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट है. लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ और उन्नाव समेत 43 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके बाद रात और सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
बिहार के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है जबकि बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक और न्यूनतम 10-12 डिग्री के बीच बना हुआ है.
देश के उत्तरी भागों में ठंडक का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे की स्थिति देखने को मिल रही है. शीतलहर का प्रभाव अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में बढ़ सकता है. वहीं बारिश और कोहरा मिलकर ठंड में और इजाफा कर सकते हैं.