शख्स ने दूसरी लड़की को किया हाय हैलो! गर्लफ्रेंड ने बीच चौराहे चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट
अर्जेंटीना में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने प्रेमी को सरेआम मौत दे दी, क्योंकि उसके प्रेमी ने अपनी क्लासमेट हैलो बोल दिया था.
दरअसल, लड़के ने अपनी क्लासमेट को हेलो बोला तो गर्लफ्रेंड को ये बात इतनी चुभ गई कि उसने अपने 23 साल के बॉयफ्रेंड पर कई बार चाकू से वार किए.
हैरान कर देने वाला मामला गोंजालेज कैटन में बाल्बोआ और ला बैस्टिला सड़कों के कोने के पास का है. ग्रीनस्पन और उसकी गर्लफ्रेंड नताशा हाथ में हाथ डाले चल रहे थे कि वहां से गुजरी एक दूसरी लड़की ने ग्रीनस्पन को हेलो बोल दिया.
बस इसी हाय हेलो से नताशा का सिर घूम गया और इस जलन के चलते लड़की ने पहले तो उस लड़की पर हमला किया जिसका नाम एलसी था, इसके बाद अपने बॉयफ्रेंड पर चाकू से बीच सड़क एक के बाद एक कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हमले से पहले दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई, इसके बाद लड़की हिंसक हो गई और उसने चाकू से अपने बॉयफ्रेंड और उसकी क्लासमेट पर हमला कर दिया, जिसमें ग्रिनस्पन की जान चली गई.