घर भूल गए डेबिट कार्ड तो ATM से कैसे निकाल सकते हैं रुपये? यकीनन आपको नहीं पता होगा यह तरीका
शायद ही कोई व्यक्ति अब बैंक जाकर पासबुक का यूज करके पैसे निकालता हो. अब कैश पैसे निकालने के लिए लोगों के पास एटीएम कार्ड मौजूद है. जिसके सहारे पास के किसी भी एटीएम जाकर बड़ी ही आसानी के साथ पैसे निकाल सकते हैं.
लेकिन अगर आप पैसे निकालने जा रहे हो पर गलती से एटीएम घर पर ही भूल गए हों. तो फिर ऐसे में आप क्या करेंगे. आप सोच रहे होंगे ऐसे में तो घर जाकर एटीएम वापस लाना होगा. तभी पैसे निकला पाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं है.
अब आप बिना एटीएम के भी पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए बहुत सारे तरीके मौजूद है. जो आपके बिना एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किये ही पैसे निकालने में मदद करेंगे. इसके लिए आप चाहें तो यूपीआई एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जैसे ही आप एटीएम में जाएं वहां आपको कैश विड्रोल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर यूपीआई का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद नीचे क्यू आर कोड दिखेगा. अपने मोबाइल में यूपीआई एप ओपन करके आपको क्यू आर कोड स्कैन करना होगा.
इसके बाद आपको अमाउंट दर्ज करना होगा जो कि आप 5000 तक दर्ज कर सकते हैं एक बार में, फिर आपको यूपीआई पिन दर्ज करनी होगी और प्रोसीड पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे.
इसके अलावा आपका खाता जिस बैंक में है. आप उस बैंक की ऐप के जरिए भी पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर होना जरूरी है. बैंक के ऐप में आपको एटीएम कैश विड्रोल का ऑप्शन दिख जाएगा.