अंबानी फैमली के पेट का रौला, 4 करोड़ की कार का मालिक है अनंत अंबानी का कुत्ता हैप्पी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों बेटे अनंत अंबानी की शादी में मुकेश अंबानी ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए. मुकेश अंबानी ने न सिर्फ अंबानी परिवार के सदस्यों के कपड़ों के लिए बल्कि उनके पालतू जानवरों के लिए भी शानदार इंतजाम किए.
सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि अनंत और राधिका की शादी में एक कुत्ते को लग्जरी कार में बैठाया जा रहा है.
महंगी कार में दिख रहा कुत्ता अंबानी परिवार का पालतू जानवर है. उसका नाम हैप्पी है. यह मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत का सबसे करीबी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैप्पी दरअसल अनंत का पालतू कुत्ता है. वह एक गोल्डन रिट्रीवर नस्ल का कुत्ता है.
हैप्पी चार साल से अंबानी परिवार का सदस्य है. ऑटोमोबाइल अर्देंट इंडिया की एक पोस्ट में हैप्पी मर्सिडीज ब्रांड की कार में बैठा नजर आ रहा है.
हैप्पी को मर्सिडीज बेंज G400D कार में अनंत और राधिका की शादी में जाते देखा गया था. इस कार की बाजार में कीमत करीब चार करोड़ रुपये है.
हैप्पी को इस साल मार्च में गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग में भी देखा गया था. अनंत अपना ज्यादातर समय हैप्पी के साथ बिताते हैं, इसलिए हैप्पी अनंत की जिंदगी के अहम पलों में शामिल होता है.