Independence Day 2024: 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी साउथ की ये 7 बड़ी फिल्में, देखें लिस्ट
मिस्टर बच्चन – इस लिस्ट में साउथ के पॉपुलर एक्टर रवि तेजा की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ भी हैं. ये एक एक्शन फिल्म है. खबरों के अनुसार इस फिल्म की कहानी फिल्म उद्योगपति सरदार इंदर सिंह पर मारी गई रेड पर आधारित है.
नुनाकुझी – ये एक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें बेसिल जोसेफ और ग्रेस एंटनी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी बेसिल जोसेफ के इर्द-गिर्द घूमेगी. जो एक अमीर आदमी है और खुद को मुसीबत में पाता है.
रघु थाथा - बॉक्स ऑफिस पर थंगालान और डबल आईस्मार्ट जैसी फिल्मों को टक्कर देने के लिए कीर्ति सुरेश स्टारर ‘रघु थाथा’ भी आ रही है. फिल्म की सामाजिक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें एमएस भास्कर, रवींद्र विजय, राजीव रवींद्रनाथन जैसे स्टार्स भी हैं.
मनोराथंगल - ये फीचर फिल्म नहीं है, बल्कि एक एंथोलॉजी सीरीज़ है जिसमें 8 निर्देशकों द्वारा बनाई गई 9 छोटी-छोटी कहानियां शामिल है. इसमें आपको कमल हासन,मोहनलाल, ममूटी, फहद फासिल, पार्वती थिरुवोथु, बीजू मेनन, आसिफ अली, अपर्णा बालमुरली जैसे स्टार्स देखने को मिलेंगे. ये स्वतंत्रता दिवस पर जी5 पर स्ट्रीमिंग होगी.
थंगालान – ये साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसे पा. रंजीत द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म में चियान विक्रम मुख्य भूमिका में हैं और इसमें मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु, पसुपति, डैनियल कैल्टागिरोन और कई अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. थंगालान एक पीरियड फिल्म है. जो 15 अगस्त को रिलीज होगी
मिस्टर बच्चन – इस लिस्ट में साउथ के पॉपुलर एक्टर रवि तेजा की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ भी हैं. ये एक एक्शन फिल्म है. खबरों के अनुसार इस फिल्म की कहानी फिल्म उद्योगपति सरदार इंदर सिंह पर मारी गई रेड पर आधारित है.
भैरथी रणंगल - शिव राजकुमार अभिनीत फिल्म ‘भैरथी रणंगल’ भी इसी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. फिल्म में राहुल बोस, रुक्मिणी वसंत, देवराज मुख्य भूमिकाओं में हैं.