इंग्लैड की सबसे खतरनाक ड्राइवर, उम्र 96 साल और ड्राइविंग ऐसी कि कार से रौंद दिए दो लोग
लिवरपूल में 96 साल की महिला ड्राइवर पर एक महिला की हत्या का आरोप है. महिला ने अब जाकर ड्राइविंग सीखी है. हैरानी की बात तो यह है कि महिला ठीक से चल भी नहीं पाती और उसे इसके लिए व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ता है.
महिला ने इतनी तेजी से कार चलाई कि फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को एक साथ उड़ा दिया. इसमें एक महिला की मौत भी हो गई. कार चालक महिला पर हत्या का आरोप है.
इसके बाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान वह जेल जाने से बच गई, क्योंकि महिला का कहना था कि उसने यह सब जानबूझकर नहीं किया, बल्कि उसका एक्सीलेटर पैडल उसके पैरों के नीचे गिर गया था, जिससे वह डर गई और कार को रोकने में असमर्थ रही.
जब महिला को गिरफ्तार किया गया तो उसने पुलिस को बताया कि पैडल गिर जाने के कारण वह उछलकर आगे की ओर आ गई. इससे कार उसके कंट्रोल में नहीं रही और उसने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया.
इसके बाद महिला पर ड्राइविंग करने से बैन लगाने के साथ-साथ 1500 पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया. कहा जा रहा है कि इस अपराध के लिए दोषी ठहराई जाने वाली वह सबसे ज्यादा उम्र की महिला है.