सावधान! यूट्यूब वीडियो देख डाउनलोड किया क्रैक्ड वर्जन, तो आपके साथ हो सकता है इतना भयंकर कांड
IT सिक्योरिटी इंटेलिजेंस कंपनी CloudSEK ने बताया है कि पिछले साल नवंबर से यूट्यूब पर ऐसे वीडियो बढ़ें हैं, जो लोगों से डेटा चुराने वाले मैलवेयर के लिंक डाउनलोड करवा रहे हैं. मैलवेयर के लिंक डिस्क्रिप्शन में दिए जाते हैं, जिनमें Vidar, RedLine और Raccoon जैसे मैलवेयर होते हैं.
मैलवेयर को डाउनलोड करवाने के लिए हैकर्स Photoshop, Premiere Pro, Autodesk 3ds Max, AutoCAD और दूसरे प्रोडक्ट्स के क्रैक्ड वर्जन डाउनलोड करने के लिए ट्यूटोरियल अपलोड कर रहे हैं और लोगों से लिंक पर क्लिक कर क्रैक्ड वर्जन डाउनलोड करने की लिए कहते हैं.
इस तरह की वीडियो में सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए जरूरी स्टेप्स बताए जाते हैं. अगर आप लिंक पर क्लिक कर हैकर्स का शिकार बन जाते हैं तो ये आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं.
चौंकाने वाली बात तो यह है कि वीडियो में लोगों को जोड़ा जा रहा है. ऐसे लोग जो ज्यादा परिचित और भरोसेमंद लगते हैं. साथ ही वीडियो अलग-अलग भाषाओं में क्रिएट किए जा रहे हैं. ये मैलवेयर सिस्टम पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल, बैंक अकाउंट नबंर और दूसरे गोपनीय डेटा को चुराने का काम करते हैं.
यूट्यूब के दुनियाभर में 2.5 बिलियन एक्टिव मासिक यूजर्स हैं. यूट्यूब ट्यूटोरियल्स के लिए बहुत पॉपुलर है. ऐसे में, आपको इस तरह के स्कैम से सावधान हो जाने की जरूरत है.