YouTube Trends 2025: कुंभ मेले से Labubu डॉल तक, इस साल यूट्यूब पर ये चीजें रहीं सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग
इस साल कई बड़े लाइव इवेंट्स ऐसे रहे जिन्होंने लोगों को स्क्रीन से जोड़े रखा. कुंभ मेला, IPL 2025 और एशिया कप जैसे आयोजनों ने YouTube पर जबरदस्त चर्चा बटोरी और ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाई. इसके साथ ही इंटरनेट से जन्मे कई अनोखे ट्रेंड्स भी लोगों के बीच खूब वायरल हुए. Italian Brainrot से जुड़ा Tung Tung Tung Sahur का कैरेक्टर हो या फिर Labubu डॉल, ऐसे ट्रेंड्स ने सोशल मीडिया से निकलकर YouTube पर भी धूम मचा दी. म्यूजिक की बात करें तो शॉर्ट वीडियो और लंबे फॉर्मेट, दोनों में ही कई गाने यूजर्स की पसंद बनकर उभरे.
क्रिएटर्स के मामले में भी 2025 काफी खास रहा. इस साल MrBeast ने एक बार फिर अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराई, वहीं Sejal Gaba, 김프로KIMPRO, Keshav Shashi Vlogs, Tera Trigun, Sirf Shreyansh, Zidaan Shahid Aly, KL Bro Biju Rithvik, Tech Master Shorts और Raj Shamani जैसे नाम भी टॉप क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल रहे. इन क्रिएटर्स ने अलग-अलग कैटेगरी में कंटेंट बनाकर दर्शकों का ध्यान खींचा और सालभर ट्रेंड में बने रहे.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स की बात करें तो Squid Game ने एक बार फिर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा किया. इसके अलावा Saiyaara, Coolie, कुंभ मेला, IPL 2025, Sanam Teri Kasam, Tung Tung Tung Sahur, Labubu, Asia Cup और Kpopdemonhunters जैसे टॉपिक्स भी सालभर चर्चा में रहे और YouTube पर खूब सर्च किए गए.
YouTube Shorts पर म्यूजिक ट्रेंड्स ने भी खास पहचान बनाई. Passo Bem Solto का स्लो वर्जन, Shaky, Saiyaara, Yeda Yung, Mafia और Victory Anthem जैसे ट्रैक्स शॉर्ट वीडियोज में खूब इस्तेमाल हुए. वहीं Tune O Rangeele का Brazilian Funk Mix, Jutti Meri का लाइव वर्जन, Payal Ki Khanak और Dil Pe Chalai Churiya का ट्रेंडिंग वर्जन भी यूजर्स की प्लेलिस्ट का हिस्सा बने रहे.
लंबे वीडियो फॉर्मेट में भी म्यूजिक का जादू बरकरार रहा. Saiyaara, Ranu Bombay Ki Ranu, Shaky, Raanjhan और Teri Ramjhol Bole Gi जैसे गाने YouTube पर सबसे ज्यादा सुने जाने वालों में शामिल रहे. कुल मिलाकर, 2025 में YouTube ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ट्रेंड्स चाहे लाइव इवेंट्स हों, वायरल कैरेक्टर्स या म्यूजिक हर तरह का कंटेंट यहां लोगों को जोड़ने की ताकत रखता है.